सीतामढ़ी, अगस्त 4 -- सीतामढ़ी। मां जानकी की जन्मस्थली पुनौरा धाम में प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण हेतु 8 अगस्त को होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है। इसी क्रम में रविवार को केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को सर्किट हाउस में एनडीए की ओर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कहा कि सांसद देवेश चंद्र ठाकुर द्वारा संसदीय चुनाव के दौरान गृह मंत्री अमित शाह से मां जानकी मंदिर निर्माण की जो मांग की गई थी, उसे अब साकार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...