लखनऊ, दिसम्बर 20 -- लखनऊ। नए साल के अवसर पर आईआरसीटीसी शिलांग का हवाई टूर का पैकेज लाया है। यह पैकेज 29 दिसंबर से छह रात एवं सात दिन का है, इसमें शिलांग, मावलिनोंग, गुवाहाटी और काजीरंगा का भ्रमण कराया जाएगा। खाने - पीने एवं ठहरने की व्यवस्था तीन सितारा होटल में रहेगी। यात्रा के दौरान 7 सिस्टर्स फॉल्स, नोहकलिका फॉल्स, मावस्मई गुफाएं, एलीफेंट फॉल्स, मावलिनोंग गांव, लिविंग रूट ब्रिज, दावकी (भारत-बांग्लादेश सीमा), डॉन बॉस्को म्यूजियम, उमियम झील, बारापानी, काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान , मां कामाख्या मंदिर, ब्रह्मपुत्र नदी पर सूर्यास्त आदि का भी भ्रमण कराया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट या कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...