रुडकी, दिसम्बर 3 -- शिरडी साईं धाम शिवपुरम में बुधवार को 15 वां स्थापना दिवस समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः आरती से हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे। रुड़की के कलाकार राजू अरोड़ा ने धार्मिक भजनों से माहौल को संगीतमय बना दिया। चंडीगढ़ से आऐ सांई किशोर ने भी एक से बढ़कर एक भक्तों को पसंदीदा भजन सुनाऐ। दोपहर बाद भक्तों के लिए प्रसाद लंगर की व्यवस्था की गई थी। जो कि शाम तक चलती रही। स्थापना दिवस समारोह में ऋषिकेश, देहरादून, मेरठ, दिल्ली व सहारनपुर आदि से भक्त आये थे। पूर्व मेयर गौरव गोयल ने भी मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। पंडित राकेश आर्य ने उनका शाल ओढ़ाकर सम्मान किया तथा आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...