आजमगढ़, अगस्त 1 -- माहुल,हिन्दुस्तान संवाद। माहुल नगर पंचायत में गुरुवार को हजरत इमाम हुसैन की शहादत में शिया समुदाय ने मोहर्रम के बाद छ: सफर (जलुस ए हरम) धूम-धाम के साथ मनाया। कस्बे में अंजुमन सज्जादिया की ओर से जुलूस निकाला गया। इस दौरान माहुल कस्बे में मेले जैसा माहौल पूरे दिन रहा। दीन और ईमान की हिफाजत करते हुए कर्बला की जंग में अपने 72साथियों के साथ यजीद के हाथों शहीद हो गए। उसी को याद करते हुए शिया समुदाय मोहर्रम का त्योहार मनाता है। इस दौरान शिया समुदाय के लोग दो माह आठ दिन तक कोई भी शुभ कार्य नहीं करते है। मान्यता है कि कर्बला की जंग के दो माह आठ दिन बाद जब इमाम हुसैन के भाई इमाम जैनुल आब्दीन के सामने उनके कातिल का सिर लाया गया, तब वे मुस्कुराना शुरू किए। उसके बाद हरम में खुशी की लहर फैल गई। छ: सफर (जलूसे हरम) मनाते हुए माहुल नगर ...