सहारनपुर, जुलाई 12 -- नानौता। टीम 313 शिया यूथ फाऊंडेशन ने मोहर्रम के दौरान फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए मरीजों के इलाज में पूरी निष्ठा से कार्य करने वाले सीएचसी एवं निजी अस्पताल के चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र देते हुए सम्मानित किया। शुक्रवार को टीम 313 के सदस्यों ने सीएचसी पहुंचकर प्रभारी डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. अनिल पंवार, डॉ. मृणाल राठी राजेंद्र सिंह नेगी, दिनेश सजवान, शाहनवाज़, गौतम आदि स्टाफ सदस्यों को बिना किसी रुकावट के लगातार दिन रात मरीजों के उपचार करने के लिए धन्यवाद देते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा समाज के ही डॉक्टर आफरीन अख्तर, डॉ. अयान अख्तर, डॉ. समरीन जैदी, डॉ. रहबर एवं डॉ. कौसर यास्मीन को उनके द्वारा दिए योगदान के लिए भी संस्था द्वारा सम्मानित किया। अनवर अली, लारैब हैदर, पयाम अहमद, सालिक रजा, आईरिश, मुजीब, ...