लखनऊ, अगस्त 27 -- लखनऊ, संवाददाता। शिया पीजी कॉलेज में शैक्षिक सत्र 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया के तहत एलएलएम पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए चयनित छात्र-छात्राओं और प्रतीक्षारत विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी गई है। मेरिट सूची को कॉलेज के एडमिशन पोर्टल पर जाकर देखा जा सकता है। इस संबंध में प्रवेश समिति की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्रवेश-समिति के निदेशक प्रोफेसर मिर्जा मोहम्मद अबु तैय्यब ने बताया कि एलएलएम पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए चयनित अभ्यर्थी अपना प्रवेश शुल्क कॉलेज के कैशियर काउंटर पर 28 से आठ सितंबर तक नकद जमा कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...