शिमला, नवम्बर 2 -- हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नगर निगम द्वारा लगाए गए एक स्वच्छता संदेश वाले पोस्टर ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। इस पोस्टर में भगवान श्रीराम को बाल रूप में कूड़े के ढेर पर तीर चलाते हुए दिखाया गया है। इसे लेकर धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर छोटा शिमला थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 299 के अंतर्गत दर्ज किया गया है। यह मामला अधिवक्ता भरत भूषण, जो हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के अधिवक्ता और देवभूमि संघर्ष समिति के संयोजक हैं, की शिकायत पर दर्ज हुआ है। शिकायत में कहा गया है कि नगर निगम शिमला ने सचिवालय के समीप एक ऐसा बैनर लगाया, जिसमें भगवान श्रीराम को कचरे के ढेर पर तीर चलाते दिखाया गया है। यह चित्रण सनातन धर्म और हिंदू समाज की धार्मिक भ...