शिमला, जनवरी 10 -- शिमला के चलौंठी क्षेत्र में फोरलेन टनल निर्माण से हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं। कई रिहायशी मकानों में दरारें आ गई हैं। एक बहुमंजिला भवन को खाली करा लिया गया है। आसपास के अन्य मकानों को भी खतरे की जद में बताया जा रहा है। मौके पर पुलिस और अन्य विभागों की टीमों को तैनात किया गया है। पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने शनिवार को मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। बताया जाता है कि टनल के भीतर हो रही ब्लास्टिंग के कारण कई रिहायशी मकानों में दरारें आ गई हैं। इससे लोगों की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है। स्थिति को गंभीर मानते हुए उपायुक्त शिमला ने नुकसान के आकलन के लिए एक जांच कमेटी का गठन कर दिया है। घरों में दरारों के बाद संजौली-ढली बाईपास सड़क के किनारे भी बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं। बीती रात हालात बिगड़ने के बाद प्रशासन ने ...