सहारनपुर, अगस्त 28 -- बीती रात गांव शिमलाना में चोर एक मकान को खंगाल कर हजारों रुपये के आभूषण चोरी कर ले गए। पीड़ित ने घटना की थाने पर तहरीर दी है। पुलिस चोरों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मंगलवार रात गांव शिमलाना निवासी पवन पुत्र कदम सिंह अपने परिवार के साथ मकान में सो रहा था। करीब आधी रात सीढी के ज़रिए उसके घर में चोर घुस आए। चोरों पवन के कमरे का बाहर से लगाकर घर को खंगाल कर मकान के पीछे लगे दरवाजे से जंगल के रास्ते फरार हो गए। घटना का सुबह पता चला जब पवन का परिवार नीद से जगा तो बाहर से कमरा बंद पाया। पवन ने पड़ौसी को काल करके दरवाजा खुलवाया। तो मकान में सारा सामान बिखरा पड़ा मिला। पीड़ित ने बताया कि चोर सिर्फ एक सोने की अंगुठी चोरी कर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस नें घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित ने घटना की तहरीर दी है।...