कोडरमा, अगस्त 5 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झारखंड आंदोलन के पुरोधा, दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर झारखंड राज्य किसान सभा द्वारा पांच अगस्त को किसान सभा कार्यालय, कोडरमा में शोक सभा सह श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान सभा के राज्य संयुक्त सचिव असीम सरकार ने की। सरकार ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दिशोम गुरु का निधन राज्य की ग़रीब और शोषित जनता के आंदोलन को बड़ा धक्का है। वे केवल एक राजनेता ही नहीं, बल्कि झारखंड के सामाजिक आंदोलनों के भी प्रणेता थे। उन्होंने महाजनी शोषण के खिलाफ तथा नशाखोरी के विरुद्ध जबरदस्त आंदोलन चलाया था। उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा कम्युनिस्ट पार्टी से प्रारंभ की और बाद में झारखंड मुक्ति मोर्चा का गठन कर अलग राज्य की लड़ाई में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। शोक सभा को रमेश प्रजा...