पूर्णिया, अगस्त 19 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत शिफ्टेड एवं दोहरी प्रवृत्ति के मतदाताओं की सूची प्रकाशित कर दी गई है। सोमवार को सूची लगाए जाने के दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर में लोग अपना व परिजनों का नाम तलाशते नजर आए। जानकारी देते हुए बनमनखी प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यह सूची विभिन्न बूथों, पंचायत भवन, प्रखंड कार्यालय परिसर, नगर परिषद कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय में लगाया जा रहा है। किसी मतदाता का नाम गलती से इस सूची में अगर आ गया है तो वे दावा आपत्ति कर सकते हैं। आपत्ति फार्म के साथ वैध कागजात लगाकर शिविर में सुधार करा सकते हैं। पंचायत राज पदाधिकारी के कार्यालय में इसके लिए अलग से काउंटर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि इस सूची में वैसे मतदाताओं का नाम शामिल है जो यहां से द...