नई दिल्ली, मार्च 20 -- Shipbuilding Stocks return: शिपिंग से जुड़ी कंपनियों के शेयर में तेजी का सिलसिला जारी है। सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार को गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE), मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (MDL) और कोचीन शिपयार्ड (CSL) जैसी शिपिंग कंपनियों के शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई।किस शेयर के क्या हाल गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के शेयर की बात करें तो भाव करीब 10 फीसदी चढ़कर 1782.50 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर की बात करें तो यह 2764.95 रुपये तक पहुंचा। कोचीन शिपयार्ड की बात करें तो भाव 1495.80 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि, दोपहर के कारोबार में शेयर मुनाफावसूली मोड में आ गया। दोपहर के कारोबार में कोचीन शिपयार्ड के शेयर लाल निशान पर थे।शेयर में तेजी की वजह इस सेक्टर के श...