बगहा, मार्च 18 -- योगापट्टी। मुस्लिम धर्मावलंबियों के लिए सबसे प्रमुख रमजान का आधा महीना बीत गया है। नमाज को लेकर प्रखंड के मस्जिदों में अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ रही है। पिपरा नौरंगिया, सेमरी मरकज टोला,नवलपुर बाजार मस्जिद,डीही,जागीरहा मरकज मस्जिद पर अधिक संख्या में अकीदतमंद नमाज अदा करने के लिए पहुंच रहे हैं। इसमें बड़े-बुजुर्गों के साथ-साथ युवा,किशोर व बच्चे भी शामिल रह रहे हैं। माह-ए-रमजान में प्रखंड में हजारों अकीदतमंद काफी शिद्दत से रोजा रख रहे हैं। सुबह में सेहरी करने के बाद दिनभर रोजा रह रहे हैं। 24 घंटे में निर्धारित समय पर पांचों वक्त की नमाज अदा कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...