बगहा, दिसम्बर 13 -- बगहा। परिमार्जन के आवेदनों के निष्पादन में शिथिलता बरतने पर चार हल्का कर्मियों पर सीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यशैली में सुधार करने का निर्देश दिया। साथ ही साथ लंबित आवेदनों के समय निष्पादन को लेकर हल्का कर्मियों को निर्देश दिया। शुक्रवार को बगहा दो प्रखंड सभागार में अंचल के सीओ मोहम्मद वसीम अकरम ने हल्का कर्मियों के साथ बैठक कर राजस्व से संबंधित मामलों की समीक्षा की। बैठक को संबोधित करते हुए सीओ ने बताया कि 18 दिसंबर को विभागीय स्तर पर राजस्व के विभिन्न मामलों की समीक्षा होनी है। ऐसे में उन्होंने सभी हल्का कर्मियों को दाखिल खारिज, परिमार्जन, एलपीसी, जमाबंदी से रैयतदारो के आधार सीडीग़, अभियान बसेरा टू के कार्यों की समीक्षा की। सीओ शिथिलता बरतने वाले हल्का कर्मियों को फटकार लगाते हुए कार्यशैली में सुधार करने का निर...