गोंडा, मई 3 -- चढ़ते पारे व तल्ख धूप के बीच कटौती बढ़ा रही गर्मी दैनिक कामकाज प्रभावित होने से लोग हैरान -परेशान गोण्डा, संवाददाता। शहरी हो या ग्रामीण फीडर, जब तब हो रही कटौतियों से लोग आजिज हो रहे हैं। ज्यादातर फीडरों पर सुबह बिजली गुल होती और देर शाम चालू होती है। कभी हवाओं का बहाना बता देते तो कभी जर्जर तार बदलने को। जिसके चलते दैनिक कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं। हालात है कि तापमान के चढ़ते पारे व तल्ख धूप के बीच कटौती लोगों को पसीने से तर-ब-तर कर दे रही है। यह हाल तब है, जब शहरी क्षेत्रों में निर्बाध आपूर्ति के दावे हैं और ग्रामीण में कोई शिड्यूल तय नही हैं। खास है कि विभाग की ओर से अभी भी पेड़ों की छंटाई के अलावा अनुरक्षण कार्यो के लिए विभिन्न फीडरों पर रोजाना कटौती की जा रही है। जबकि बीते फरवरी को पूरा महीना अनुरक्षण माह के नाम बीता। म...