बुलंदशहर, जून 25 -- एयरफोर्स में फ्लाइग आफिसर के लिए चयनित होने पर शिखा चौधरी को सम्मानित किया गया। साथ ही उनका उत्साहवर्धन करते हुए हौंसला बढ़ाया। किसान इंटर कालेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने बताया कि कालिंदी कुंज मोहल्ला निवासी शिखा चौधरी पुत्री जितेंद्र सिंह एयरफोर्स में फ्लाइंग आफिसर के लिए चयनित हुई हैं। वह शुरूआत से ही मेधावी रही हैं। शिखा ने खुर्जा के एनआर पब्लिक स्कूल से हाईस्कूल, केवी इंटर कालेज दिल्ली से इंटर और डीयू से बीएससी की है। अब फ्लाइंग आफिसर के पद पर चयनित होकर उन्होंने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जिस पर उन्हें कई स्कूलों के प्रधानाचर्यों ने सम्मानित किया। साथ ही अन्य लोगों को उनसे प्रेरणा लेने की बात कहीं। इसमें ओमवीर सिंह, पवन त्रिवेदी, मुनीश कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...