पलामू, सितम्बर 14 -- पाटन, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी सह वार्षिकोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने विशिष्ट अतिथि डीईओ सौरभ प्रकाश, प्रमुख शोभा देवी, बीडीओ अमित झा आदि के साथ उदघाटन किया। वार्षिक परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले स्कूल के छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि किसी राज्य एवं देश की विकास की नींव शिक्षा एवं स्वास्थ्य होती है। शिक्षित व्यक्ति ही अधिकार एवं कर्तव्य को समझ सकता है, बशर्ते वह स्वस्थ हो। झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की स्कूली शिक्षा एवं उच्च शिक्षा के लिए किए गए 17 हजार करोड़ रुपये बजट प्रावधान की चर्चा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि झारखंड शिक्षा...