जहानाबाद, अप्रैल 19 -- काको ,निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के पहल बिगहा गांव में गत दिनों हुई शिक्षिका कुमारी स्नेहलता की हत्या मामले में पुलिस की सख्ती के कारण आखिरकार रंग लाई। लगातार दबिश और सख्त चेतावनी के बाद शनिवार को चार नामजद आरोपियों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वालों में गोलकपुर गांव निवासी राजनंदन यादव, गजेंद्र यादव, नीतीश कुमार एवं जितेंद्र यादव शामिल हैं। गौरतलब है कि 2 अप्रैल को शिक्षिका कुमारी स्नेहलता अपने पिता अवधेश यादव के घर छठ पर्व मनाने आई थीं। इसी दौरान अपराधियों ने घर पर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग की थी। जिसमें गोली लगने से स्नेहलता की मौत हो गई थी। घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबिश दे रही थी। दो दिन पहले पुलिस ने सभी फरार आरोपियों के घर इश्तेहार चस्पा किया था और ...