नोएडा, मई 14 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-34 स्थित धवलगिरि अपार्टमेंट के पास बुधवार दोपहर बाइक सवार दो बदमाशों ने एक शिक्षिका से मोबाइल फोन झपट लिया। वारदात के समय पीड़िता पैदल घर जा रही थीं। पीड़िता की शिकायत पर थाना सेक्टर-24 पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-34 स्थित धवलगिरि अपार्टमेंट के बी ब्लॉक में रहने वाली प्रकृति प्रदीप शहर के एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका हैं। वह बुधवार दोपहर करीब दो बजे स्कूल से लौट रही थीं। सेक्टर-34 मेट्रो स्टेशन से उतरने के बाद पैदल ही घर की ओर चलने लगीं। किसी परिचित का फोन आ गया। वह फोन पर बात करते हुए आगे बढ़ रही थीं। इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश आए और उनके हाथ से झपट्टा मारकर मोबाइल फोन छीन लिया। वह कुछ समझ पातीं, इतने में बाइक सवार बदमाश मोबाइल लेकर फरार हो गए। पीड़िता ने शोर मचाकर बदमाशों को पकड़वाने का...