गाज़ियाबाद, जून 13 -- लोनी। अंकुर विहार थाने में शिक्षिका से मारपीट के मामले में एक साल बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है। दिल्ली के करावल नगर निवासी पिंकी एक वर्ष पहले लोनी की अशोक विहार कालोनी स्थित एक निजी स्कूल में नौकरी करती थी। एक साल पहले अंकुर विहार थाने की चौकी में पुलिस कर्मियों के सामने सायरा खान निवासी हयात एनक्लेव ने उनसे गाली गलौज कर मारपीट की। पुलिस ने शिकायत नहीं सुनी तो उन्होंने कोर्य में याचिका डाली थी। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि मामले में न्यायालय के आदेश पर महिला और उसके भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...