देवघर, अगस्त 8 -- देवघर। मोहनपुर थाना के घघरा गांव के उत्कृतमित प्राथमिक विद्यालय घाघरा की शिक्षिका आशा देवी ने थाना में आवेदन देकर गांव के युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसमें गांव के मनोज यादव को आरोपी बनाया है। जिक्र है कि 6 अगस्त समय 11:30 बजे शिक्षिका स्कूल में थी। वह बच्चों को पढ़ा रही थी। उसी समय गांव के मनोज यादव, पिता- नरेश यादव स्कूल पहुंचे। वर्ग कक्ष में घुसकर शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार, गाली-ग्लौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपी ने शिक्षिका को जोरदार धक्का दे दिया, जिससे जमीन पर गिर गई। घटना में शिक्षिका को कमर, पीठ व शरीर के विभिन्न भाग में अंदरुनी चोट लगी है। इलाज के बाद थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...