रुद्रपुर, नवम्बर 18 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रुद्रपुर के एक निजी स्कूल की शिक्षिका पर छात्रा की पिटाई का आरोप लगा है। कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने रम्पुरा चौकी में तहरीर दी है पुलिस के मुताबिक रम्पुरा वार्ड 24 निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी 10 वर्षीय बेटी एक निजी स्कूल में कक्षा चार की छात्रा है। सोमवार को स्कूल से जब उनकी बेटी घर लौटी तो अचानक रोने लगी। उनकी पत्नी के पूछने पर बेटी ने बताया कि उसकी शिक्षिका ने होमवर्क नहीं करने पर कई थप्पड़ जड़ दिए। इससे उनकी बेटी के होंठ से खून आने लगा और आरोप लगाया कि शिक्षिका ने उसे लंच भी नहीं करने दिया। आरोप है कि जब उसकी पत्नी स्कूल अपनी बेटी को लेने गई तो वह रो रही थी। बेटी से पूछा तो उसने सारी बात बताई। आरोप है कि जब पत्नी स्कूल की प्रधानाचार्या से शिकायत करने पहुंची तो उनकी पत्नी के साथ...