मेरठ, अप्रैल 23 -- मेरठ। एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) की चयन परीक्षा पर एक शिक्षिका ने सवाल खड़े किए हैं। शिक्षिका ने इस संबंध में डीएम को पुनर्मूल्यांकन के लिए ज्ञापन सौंपा और न्याय की मांग की है। शिक्षिका मधुबाला का कहना है कि उन्होंने सामाजिक विज्ञान विषय से आवेदन किया था और तैयारी के साथ परीक्षा दी थी, लेकिन परिणाम उस तरह से नहीं था, जिस प्रकार परीक्षा दी है। इस संबंध में सीडीओ को भी लिखित में शिकायती पत्र दिया। जिसका संज्ञान लेते हुए डायट मवाना में 19 अप्रैल को कॉपी दिखाई गई। शिक्षिका का आरोप है कि कापी में सही उत्तर को भी गलत किया हुआ था। कापी रेड व ब्लू दोनों पेन से चेक हुई दिखी। अन्य प्रश्नों के सही जवाब होने पर भी उचित अंक नहीं दिए गए थे। शिक्षिका कहना है कि मेरठ जनपद में सामाजिक विषय में 21 अभ्यर्थी के सापेक्ष एक अभ्यर्थी द्वार...