शाहजहांपुर, अप्रैल 23 -- संविलियन विद्यालय भटपुरा चंदू की शिक्षिका चारू आहूजा के आकस्मिक निधन पर विकास क्षेत्र पुवायां के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर पुवायां में शोक सभा आयोजित की। सभा में शिक्षक एवं शिक्षकों ने उनके कार्यों पर चर्चा करते हुए उनके कार्य की प्रशंसा की। शिक्षकों ने मांग कि जिला प्रशासन शिक्षिका के परिजनों द्वारा इलाज में लापरवाही के लगाए जा रहे आरोपियों की शीघ्र एवं निष्पक्ष जांच कराकर कानूनी कार्यवाही की जाए। शोक सभा में पल्लवी, हिमानी, अनुराधा शिवा मिश्रा, कमलेश कुमारी, डेजी जैन, रोली गुप्ता, प्रियंका गंगवार, रोली, आकांक्षा, रजविंदर कौर, अरविंद सिंह, राकेश, गौरव त्रिपाठी आदि शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...