मुजफ्फरपुर, जून 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। साइबर शातिरों ने खुद को बैंक मैनेजर बताकर निजी शिक्षिका प्रियंका कुमारी को कॉल किया। उन्हें झांसा दिया कि उनका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है। इसे फिर से चालू कराने के लिए मोबाइल पर दो एप डाउनलोड करवा लिया। इसके बाद खाते से 49 हजार रुपये उड़ा लिए। इस संबंध में प्रियंका ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। मोबाइल कॉल और यूपीआई एप से हुए स्थानांतरण के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...