गाजीपुर, दिसम्बर 20 -- सैदपुर। थाना कस्बा निवासी शिक्षका के खाते से ठगों ने गुरूवार को एक लाख रुपये उड़ा दिए। मामले में तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है। नगर निवासी शिक्षिका खुशबू सिंह की स्टेट बैंक में खाता है। ठगों ने पहले मैसेज भेजा। लिंक को खोलने को कहा। जल्दबाजी में शिक्षिका जैसे ही लिंक खोला खाते से एक लाख रुपये गायब हो गए। पैसा कटने का मैसेज आते ही वह आवाक हो गई। घटना को अपने परिजनों से अवगत कराया। भागकर परिजन कोतवाली पहुंचे। मामले को पुलिस ने साइबर सेल में कार्रवाई कर जांच में जुट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...