पीलीभीत, अक्टूबर 7 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम खेड़ा निवासी धर्मपाल पुत्र हिमनचल सिंह ने जहानाबाद पुलिस और बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र दिया। जिसमें कहा गया कि उसका 4 वर्षीय पुत्र हिमांशु प्राथमिक विद्यालय खेड़ा में पढ़ाई करता है 27 सितंबर को दोपहर 12 बजे उसका पुत्र स्कूल के ही छात्र कार्तिक पुत्र राजू के साथ स्कूल में ही खेल रहा था तभी खेल-खेल में कार्तिक से कुछ कहासुनी हो गई थी। इस पर उसके पुत्र ने स्कूल की अध्यापिका रुचि से शिकायत की।आरोप है कि अध्यापिका ने कार्तिक को डांटने की जगह उसके पुत्र हिमांशु के साथ मारपीट की। जिससे उसका हाथ टूट गया। स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूल की ही अध्यापिका ने फोन करके पुत्र के चोट लग जाने की बात कही। जिसके बाद वह स्कूल पहुंचे। जानकारी करने पर पूरे घटनाक्रम के बारे में उन्हें पत...