सराईकेला, जुलाई 8 -- खरसावां, संवाददाता। सोमवार को सरायकेला-खरसावां जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) कैलाश मिश्रा द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय कदमडीहा खरसावां का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, उपस्थिति पंजिका, मध्याह्न भोजन संचालन, आधारभूत संरचनात्मक सुविधाओं एवं शिक्षकों की उपस्थिति की गहन समीक्षा की गई। निरीक्षण के क्रम में शिक्षिका ज्योत्स्ना बेहरा के बिना सूचना विद्यालय से अनुपस्थित पाए जाने पर उनके वेतन भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा तत्क्षण प्रभाव से जारी किया गया। निरीक्षण के दौरान मिश्रा द्वारा छात्राओं की कम उपस्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि वे अभिभावकों से समन्वय स्थापित करते हुए विद्यार्थियों की उपस्थिति में सुधार लाएं। उन्हो...