शामली, अप्रैल 26 -- लाला लाजपत राय कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाध्यापिका का शिष्य वह एक अध्यापिका का पुत्र कार्तिकेय आर्य ने लेफ्टिनेंट बनकर जिले का नाम रोशन किया है शुक्रवार को अपने अध्यापिका से मिलने आए शिष्य का अध्यापिका सहित विद्यालय ने स्वागत किया। लाला लाजपत राय कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर पूजा मलिक के शिष्य रहे कार्तिकेय आर्य भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट बनने के बाद पहली बार अपनी कामयाबी का गुरु मानने वाली अध्यापिका पूजा मालिक से मिलने व आशीर्वाद लेने उनके कालेज पहुंचे। इस दौरान प्रधानाचार्य पूजा मलिक ने लेफ्टिनेंट कार्तिकेय आर्य का तिलक संस्कार कर एवं पुष्प गुच्छ द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्तिकेय आर्य शामली की एक अध्यापिका बबीता शर्मा के पुत्र है जिन्होंने भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए) एझीमाला केरल में ट्रेनिंग पू...