सोनभद्र, जुलाई 3 -- शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोहरौल में समुचित पठन-पाठन की जगह शिक्षिकाओं द्वारा मोबाइल पर वार्तालाप व आपस में गपशप करने का आरोप ग्राम प्रधान घरसड़ी ने लगा बेसिक शिक्षा अधिकारी से उचित कार्रवाई की मांग की है। ग्राम प्रधान पुष्पा ने प्रेषित पत्र में आरोप लगाया की गुरुवार दोपहर लगभग 12 :45 पर प्रतिनिधि पति संग विद्यालय का औचक निरीक्षण करने गयी तो विद्यालय की तीन शिक्षिका नीतू सिंह, गीता यादव,अर्पिता कटियार कक्षा के बाहर पेड़ के नीचे बैठी हुई थी एक शिक्षिका हेड फोन लगाकर ऑफिस में बैठी हुई थी। बच्चों को कक्षा में कोई नही पढ़ा रहा था। बच्चों को पढ़ाने के बारे में जानकारी हासिल की तों विवाद करना शुरू कर दिया। इस बाबत एबीएसए सुनील कुमार ने बताया की मामला संज्ञान में है। शिक्षकाओं से जानकारी हासिल की गयी थी...