संतकबीरनगर, जनवरी 31 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मगहर महोत्सव में सरकारी विद्यालयों की शिक्षिकाओं ने भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा। इस दौरान मंच से भोजपुरी, गजल व देश भक्ति से परिपूर्ण गीतों से समां बांधकर पण्डाल में उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में उस्का कला की प्रधानाध्यापिक मीरा भारती ने 'श्याम बिन रैन कटे नहीं मेरे..' को अपनी मधुर आवाज में सुनाकर महफिल जमा दी। इसके बाद गीत के माध्यम से दो सखियों की मीठी नोक झोंक 'तोहरा बलम कप्तान है सखी हमरो किसान...' को भोजपुरी अन्दाज़ में सुनाया तो लोग ठहाके लगाने लगे। प्राथमिक विद्यालय पड़ोखर की शिक्षिका चन्द्रेश यादव ने प्रेरक गीत 'हम वक्त बदल देंगे, हालात बदल देंगे..' को अपनी दिलकश आवाज में सुना कर पण्डाल में उपस्थित श्रोताओं में देश प्रेम का जज्बा पैदा क...