हरदोई, अप्रैल 24 -- सांडी। विकासखंड सांडी में बुधवार को स्कूल चलो अभियान के तहत रैली का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य विकासखंड क्षेत्र में अधिक से अधिक बच्चों का शत-प्रतिशत विद्यालयों में नामांकन सुनिश्चित कराना एवं जनमानस में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना रहा। रैली को खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। विकासखंड के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, ग्राम प्रधानों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्कूली बच्चों द्वारा रंग-बिरंगे परिधानों में हाथों में तख्तियां व बैनर लेकर "हर बच्चा स्कूल जाए, कोई न छूटे पढ़ाई से जैसे जोशीले नारों के साथ आमजन को शिक्षा का महत्व समझाया गया। शिक्षक आशुतोष पाठक, मुकीद बेग, अनवारुल, राजेश शर्मा, मोहम्मद अफजाल आदि म...