अमरोहा, मई 21 -- शिक्षा ही सफलता की कुंजी है। आज के समय में अनपढ़ मनुष्य सर्वांगीण विकास नहीं कर सकता। मंगलवार को क्षेत्र के गांव हैबतपुर बंजारा में एफराह सोसाइटी फॉर सोशल वेलफेयर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में गंगेश्वरी ब्लाक प्रमुख राजेंद्र सिंह खड़गवंशी ने ये बात कही। संस्था पदाधिकारियों ने बताया कि शिव नाडर फॉउंडेशन के शिक्षा प्रकल्प के तहत शिक्षा प्लस प्रोग्राम को ब्लॉक में शुरू किया था और 91 दिवसीय कोर्स के तहत 2040 लर्नर्स को निरक्षर से साक्षर बनाया गया। मंगलवार को सभी लर्नर्स को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर बीडीओ प्रतिभा अग्रवाल, बीईओ उदयवीर सिंह, नसीम अहमद, विजय कुमार, सत्यवीर सिंह, सईद अहमद, फिरदौस आदि मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिक्षा प्लस के एडल्ट लिटरेसी प्रोग्राम हेड विजय आनंद ने संबोधन किया।

हिंदी हिन्दुस्त...