गंगापार, सितम्बर 4 -- शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर जसरा क्षेत्र का माहौल शिक्षा और संस्कार की महत्ता से सराबोर रहा। एमवी कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज जसरा और राजकीय इंटर कॉलेज जसरा में समारोह का आयोजन किया गया। बच्चों ने गीत, कविता और नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय प्रांगण उत्साह और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। अभिभावकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी भारी भीड़ कार्यक्रम में उमड़ी। समारोह के मुख्य अतिथि बारा विधायक डॉ वाचस्पति ने शिक्षकों व शिक्षिकाओं को अंगवस्त्र और स्मृतिचिह्न भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि गुरु ही समाज का असली पथप्रदर्शक है जो बच्चों को ज्ञान ही नहीं बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाता है। विधायक ने विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और संस्कार का महत्व समझाते हुए कहा कि यदि विद्यार्थी लक्ष्य तय कर...