लोहरदगा, फरवरी 8 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड अंतर्गत बारीडीह गांव में विधायक मद से मदरसा के पास 14.90 लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण शनिवार को विधायक डा रामेश्वर उरांव ने किया। इस दौरान डा उरांव ने कहा कि सामुदायिक भवन का निर्माण शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। सामुदायिक भवन के निर्माण से सामूहिक रूप से मदरसे के विद्यार्थी शिक्षा लेंगे। वर्तमान समय में शिक्षा से ही बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है। सभी समाज के लिए उनके हित के लिए कार्य किए जा रहे हैं। रोटी, कपड़ा, मकान के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी जनकल्याणकारी कार्य किए जा रहे। मौके पर मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शकील अहमद, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, खुर्शीद अहमद रूमी, इकबाल खान, प्रखंड अ...