सिद्धार्थ, नवम्बर 12 -- भवानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के मौके पर मौलाना आजाद पीजी कॉलेज बायताल के 25वें स्थापना दिवस पर रजत जयंती समारोह मंगलवार को मनाया गया। इस अवसर पर बगल में स्थित चौधरी चरण सिंह कन्या इंटर कॉलेज में नवनिर्मित कमाल युसूफ मलिक स्मृति द्वार का लोकार्पण कार्यक्रम में चिल्लूपार के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी ने किया। उन्होंने ने कहा कि शिक्षा से ही तरक्की संभव है। उन्होंने कहा कि हमें सौ साल पहले वाले भारत को याद करना होगा जब मौलाना अबुल कलाम आजाद जैसे लोगों ने देशहित के लिए उल्लेखनीय कार्य किया। कार्यक्रम को प्रोफेसर नूर मोहम्मद, अब्दुल मन्नान मलिक, इरफान मलिक, डॉ.एखलाक हुसैन, दिनेश पाण्डेय, अहमद फरीद अब्बासी, घिसियावन यादव, मोहम्मद अहमद आदि ने भी सम्बोधित किया। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत मौलाना ...