दुमका, जनवरी 12 -- शिक्षा सह पोषण केंद्र का निरीक्षण दलाही, प्रतिनिधि। मासलिया प्रखंड क्षेत्र के गोलबंधा पंचायत के धुनवासा में जीवदया फाउंडेशन द्वारा संचालित स्कूल पूर्व शिक्षा सह पोषण केंद्र का रविवार को जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्र, जिला बाल कल्याण समिति किरण कुमारी ,चाइल्डलाइन दुमका निक्कू कुमार पहुंचकर विधि व्यवस्था से अवगत हुए। बताते चलें ग्राम ज्योति संस्था के जीवदया फाउंडर द्वारा संपोषित कुंजवोना, नायडीह, रानीघाघर, धोबना हरिणबहाल,गोलबंधा पांच पंचायतों के वैसे गांव जो आंगनबाड़ी केंद्र से दूर स्थित है। जिसको चिन्हि्त कर शून्य से लेकर पांच वर्ष के बच्चों को पोषण केंद्र कार्यक्रम के तहत स्कूल पूर्व शिक्षा, पाठ्य सामग्री,पोषाहार ,पोषाक निशुल्क दिया जा रहा है। - फोटो-11दुमका-213, कैप्सन- रविवार को स्कूल पूर्व शिक्षा सह पोषण कें...