बेगुसराय, मार्च 3 -- भगवानपुर, निज संवाददाता। जिला कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा के निर्देश पर विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण सोमवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय मेहदौली में शुरू हुआ। प्रशिक्षण में विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष, सचिव और तीन सदस्य शामिल हुए। प्रशिक्षक अभिज्ञान कुमार निराला, सावित्री कुमारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य समिति के सदस्यों को विद्यालय की गतिविधियों से अवगत कराना है। उन्हें यह अहसास दिलाना है कि विद्यालय उनका अपना है, इसकी प्रगति में उनकी अहम भूमिका है। विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को सक्रिय, संवेदनशील और सशक्त बनाना जरूरी है। साथ ही, बच्चों के माता-पिता, अभिभावक एवं समुदाय की भी भागीदारी को सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। मौके पर प्रधानाध्यापक अशोक कुमार स...