बाराबंकी, नवम्बर 27 -- बाराबंकी। शिक्षा सभी के लिए जरूरी है और शिक्षा का प्रचार प्रसार जितना अधिक होता समाज उतना ही मजबूत होगा। इसी उद्देश्य के साथ आस्था फाउंडेशन ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोतौना के सभी बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तेजस-के ने कहा कि शिक्षा समाज के लिए बहुत जरूरी है। किसी भी राष्ट्र को विकसित होने में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान होता है। आस्था फाउंडेशन द्वारा बच्चो को जमेट्री बाक्स, पैन, कॉपियां, और पेंसिल आदि वितरित कीं। इस मौक़े पर बीईओ अनुराधा शुक्ला, फाउंडेशन अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय, सचिव तृप्ति राजवंशी, प्रमोद गौतम, आशुतोष पाल, ग्राम प्रधान नीलेश कुमार पाल, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजया अवस्थी, शशि रानी, रजनी, पंकज भारती आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...