गया, जून 29 -- गांधी मैदान के मंडप में रविवार को उच्च शिक्षा समागम सह स्वागत समारोह की तैयारी को बैठक हुई। महासचिव सह कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. लालसा कुमारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मगध विश्वविद्यालय कमेटी के संघर्षशील साथियों ने हिस्सा लिया। बैठक में 13 जुलाई को होने वाले उच्च शिक्षा समागम की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया। रेडक्रॉस सोसायटी का सभा भवन में आगत अतिथियों का स्वागत किया जाएगा। मविवि कमेटी के आयोजकों ने सभी महाविद्यालय परिवार के सचिव, अध्यक्ष, प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य, शिक्षक - शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को आमंत्रित किया है । बैठक में प्रदेश के उपाध्यक्ष डॉ कुमार राकेश कानन, प्रदेश के सचिव बाके बिहारी , डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह, मविवि कमेटी के सचिव प्रो संजय कुमार पांडे, प्रो. राधेश्याम शर्मा , प्रो. पवन कुमार यादव ,प्रो. ...