दरभंगा, नवम्बर 8 -- दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता विभाग के निदेशक डॉ. घनश्याम मिश्र ने की। कार्यक्रम में वंदे मातरम के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय महत्व पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम के सामूहिक गान से हुई। इसके बाद डॉ. घनश्याम मिश्र ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष की आत्मा है। इसने स्वतंत्रता सेनानियों में उत्साह, जोश और मातृभूमि के प्रति समर्पण की भावना को जीवित रखा। विभागीय प्राध्यापक डॉ. रामानंद झा ने कहा कि वंदे मातरम के स्वर ने स्वतंत्रता आंदोलन के समय जन-जन को एक सूत्र में बांधा। प्राध्यापक सह नोडल पदाधिकारी डॉ...