मधुबनी, मई 6 -- मधुबनी। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस कर शिक्षा विभाग में कदाचार को उजागर किया है। सोमवार को संघ भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में संघ के जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण यादव एवं प्रधान सचिव महादेव मिश्र ने कहा कि शिक्षा विभाग के कार्यालय में कदाचार व्याप्त है। टीआर वन, टीआर टू एवं टीआर थ्री में नियुक्त वैसे शिक्षक जिनका थम्ब इम्प्रेशन उस समय नहीं मिला। उसमें अनियमितता कर योगदान कराया जा रहा है। बेंच, डेस्क का आवंटन, समरसेबुल गड़ाई आदि में भारी अनियमितता हुई है। वार्ता में संघ के अंकेक्षक शिव नारायण राम, मानवेन्द्र कुमार नवीन सहित कई शिक्षक थे। उत्कृष्ट योगदान के लिए 40 छात्राएं सम्मानित झंझारपुर। कोठिया पंचायत के नवटोलिया गांव स्थित नरसिंह बाबा स्थान में 41 वर्षों बाद शुरू किया गया एक माह तक चलने वाले संकीर...