संवाददाता, अगस्त 3 -- यूपी के प्रतापगढ़ में युग्मित प्राथमिक विद्यालय में बिना अनुमति कार्यक्रम करने और बच्चों के बीच दुष्प्रचार करने के आरोप में बीईओ गौरा ने रानीगंज विधायक डॉ. आरके वर्मा सहित तीन लोगों के खिलाफ फतनपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही विद्यालय के हेडमास्टर बृजेश सिंह को निलंबित कर दो शिक्षमित्रों को नोटिस देकर जवाब भी मांगा गया है। इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव भड़क गए और सोशल मीडिया पर लिखा कि अब भाजपा हमेशा के लिए जाएगी। अखिलेश यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा पढ़ाई के लिए तो FIR अंग्रेजों तक ने नहीं की थी। भाजपा का शिक्षा विरोधी चेहरा अब जनता के सामने उजागर हो गया है। अब भाजपा हमेशा के लिए जाएगी। निंदनीय! गौरतलब है कि विकास खंड गौरा के प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर कला द्वितीय को बगल के विद्यालय में विलय कर दिया गया है। इ...