आरा, नवम्बर 22 -- आरा, हिप्र.। शहर के मौलाबाग स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शिक्षा विभाग का पेज, चैनल व ग्रुप बनाने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। अध्यक्षता डीईओ मानवेन्द्र कुमार राय ने की। बैठक में विभिन्न विषयों पर आगे की कार्ययोजना व शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की रणनीतियों पर चर्चा हुई। साथ ही उद्गम पत्रिका की संपादकीय टीम के सदस्यों शंभू, हिमांशु, प्रीती श्रीवास्तव, प्रीति पुतुल, नीरज, दीपाली, सुनीता व विजया के साथ पत्रिका को सुदृढ़ करने पर चर्चा हुई। मौके पर डीईओ ने कहा कि पत्रिका की प्रासंगिकता तब ही है, जब प्रत्येक विद्यालय से एक बाल पत्रिका या बाल अखबार निकले। उन्होंने भोजपुर शिक्षा विभाग का अधिकारिक यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप व चैनल के साथ-साथ कार्याल...