मोतिहारी, नवम्बर 6 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग में बेहतर काम करने के लिए पूर्वी चंपारण के शिक्षा विभाग को प्रशस्ति पत्र मिला है। इससे प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग से जुड़े शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारी व शिक्षकों में खुशी है। डीपीओ समग्र शिक्षा प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता ने कहा कि डीईओ राजन कुमार गिरि, पीबीएल की जिलास्तरीय टीम व प्रखंडस्तरीय तकनीकी सहायकों की टीम के सामूहिक प्रयास से जिला ने यह उपलब्धि हासिल की है। डीपीओ ने संभाग प्रभारी दिलीप कुमार, जिलास्तरीय टीम व प्रखंड स्तर पर तकनीकी सहायकों की सराहना की है। बताया कि प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के माध्यम से गणित व विज्ञान के कमजोर बच्चों को आसान तरीके से पढ़ाया जाता है। प्रशिक्षित शिक्षक पढ़ाने के तरीके में नया आइडिया विकसित करते हैं। साथ ही पढ़ाई को रुचिकर व आसान ब...