फरीदाबाद, नवम्बर 4 -- फरीदाबाद, संवाददाता। सेक्टर-16 स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत सतीश सांगवान को विभाग ने सेवा से बर्खास्त कर दिया है। यह कार्रवाई सतीश सागवान को एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद की गई है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी किया है। जिला शिक्षा अधिकारी अंशु सिंगला को पत्र प्राप्त हो गया है। जारी आदेश के अनुसार वर्ष 2022 में सतीश सांगवान के खिलाफ थाना सेक्टर-31 फरीदाबाद में धोखाधड़ी एवं साजिश से जुड़े प्रकरण में मामला दर्ज हुआ था। मामले की सुनवाई के दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की अदालत ने पिछले वर्ष 16 जुलाई को उसे दोषी करार देते हुए दो वर्ष के सजा और एक-एक हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई थी। इस सजा के विरुद्ध दायर अपील पर जिला सत्र अदालत ने पिछले वर्ष...