दरभंगा, मई 25 -- दरभंगा। मिथिलावादी पार्टी की ओर से शनिवार को दरभंगा ऑडिटोरियम में विस क्षेत्र प्रभारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में मिथिला अधिकार युवा सम्मेलन का आयोजन हुआ। वक्ताओं ने मिथिला व विशेषकर दरभंगा जैसे ऐतिहासिक शहर को योजनाबद्ध ढंग से पीछे धकेलने का आरोप लगाते हुए सरकार की निष्क्रियता पर सवाल खड़े किए। सम्मेलन में दरभंगा एयरपोर्ट का सीमित विस्तार, रेलवे जोन की मांग और उपेक्षा, एम्स व केंद्रीय विश्वविद्यालय की अनुपस्थिति, डीएमसीएच की दुर्दशा, बाढ़ और जलजमाव की समस्या, सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण नहीं होने आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सागर नवदिया ने कहा कि मिथिला के युवा आज भी अच्छी शिक्षा और रोजगार के लिए महानगरों की ओर पलायन कर रहे हैं। कर्पूरी ठाकुर विवि जैसे संस्थान में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का संक...