अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अलीगढ़। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में नवाचार महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षा में नवाचार समय की आवश्यकता और मांग है। इस प्रकार के आयोजन शिक्षकों को अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करते हैं। महोत्सव के पहले दिन सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक के 45 शिक्षकों ने अपने-अपने नवाचार प्रस्तुत किए। दूसरे दिन माध्यमिक शिक्षा के 32 शिक्षकों द्वारा अपने-अपने नवाचार प्रस्तुत किए गए। सभी प्रतिभागियों ने शिक्षण को अधिक रोचक, प्रभावी व विद्यार्थी-केंद्रित बनाने के लिए नवाचारी प्रयोग प्रस्तुत किए। प्राथमिक शिक्षा से सहायक अध्यापिका संविलियन विद्यालय बैरमगंज नीता कुमारी ने प्रथम पुरस्कार, सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्य...