हरिद्वार, फरवरी 17 -- हरिद्वार, संवाददाता। शिवालिक नगर केयूएस ब्राइट फ्यूचर एकेडमी टिहरी विस्थापित ने अपना चौथा वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मां सरस्वती की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर किया। इससे पहले रानीपुर भाजपा विधायक आदेश चौहान दीप प्रज्वलित किया। विधायक आदेश चौहान ने छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। कहा कि शिक्षा में आधुनिकीकरण की जरूरत है। विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्रों ने दर्शाया कि आज की पीढ़ी किस प्रकार सोशल मीडिया और मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग की ओर आकर्षित हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...