रांची, जुलाई 13 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। जमीअतुल मोमेनीन चौरासी की सरपरस्त कमेटी की बैठक रविवार को उर्दू लाइब्रेरी के समीप हुई। अध्यक्षता मास्टर सिद्दीक ने की। निर्णय हुआ कि राजकीय उर्दू विद्यालय में शिक्षकों की कमी को लेकर जमीअतुल मोमेनीन चौरासी का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री से मिलेगा और खाली पदों को भरने का आग्रह करेगा। मुसलमानों के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक व राजनीतिक मामलों पर जागरुकता सेमिनार हुआ। बैठक में हाजी मो मजहर, हाजी फारुक, शोएब अंसारी, अतिकुररहमान,सरताब आलम, फिरोज अख्तर, मोजममिल अंसारी, शोएब अंजुम, मो हुमायूं, मोखतार अंसारी, शकील अंसारी, जबीउललाह, अबदुल रज्जाक आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...